अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने बुधवार को अग्रणी वैश्विक सट्टेबाजी एवं खेल कंपनी बेटवे को डेविस कप और फेडरेशन कप के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रायोजक बनाए जाने की घोषणा की.
हाल ही में प्राग में हुए फेड कप के फाइनल मैच का प्रायोजन बेटवे ने किया था और अब वह दोनों अहम अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिताओं का अगले तीन वर्षों अर्थात 2018 तक के लिए प्रायोजन अधिकार हासिल कर चुका है.
अब डेविस कप और फेड के सभी मैचों में कोर्ट पर बेटवे प्रायोजक कंपनी के तौर पर अपनी ब्रांडिंग करती दिखेगी.
आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड हैगर्टी ने कहा, ‘आईटीएफ बेटवे का प्रायोजक के तौर पर स्वागत करती है. अपने दोनों सर्वप्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं, फेड कप और डेविस कप, को और मजबूती प्रदान करने के लिए बेटवे जैसे दमदार और रचनात्मक सहयोगियों का समर्थन अहम साबित होगा.’
इनपुटः IANS