स्टुअर्ट बिंघम ने सोमवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में शॉन मर्फी को 18-15 से हराते हुए 2015 स्नूकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत ली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 38 साल के बिंघम क्रूसिबल थिएटर में अपने करियर का पहला फाइनल खेलते हुए 2005 के चैम्पियन मर्फी से पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8-9 से पीछे चल रहे थे.
हालांकि सोमवार को बिंघम ने जोरदार वापसी की और फिर आठ में से छह गेंद जीतते हुए 14-11 की बढ़त हासिल कर ली. 2009 के फाइनल में हारने वाले मर्फी ने स्कोर को 15-15 से बराबर कर लिया लेकिन अगले फ्रेम में बिंघम ने बढ़त हासिल की और फिर अगले दो फ्रेम जीतते हुए मुकाबला 18-15 से अपने नाम कर लिया.
जीत के बाद बिंघम ने कहा, '15-15 के स्कोर पर तो मैं यही मान कर चला कि विजयी भाषण तो मर्फी ही देंगे'. बिंघम को पुरस्कार के तौर पर 300,000 पाउंड मिले.
-इनपुट IANS