स्टार भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति और पहली बार ग्रैंडस्लैम के सीनियर वर्ग में खेल रहे युकी भांबरी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. लेकिन दिविज शरण पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं.
मैच के दौरान भूपति और अमेरिका के उनके जोड़ीदार राजीव राम को कोलंबिया के सैंटियागो गिराल्डो और पुर्तगाल के जोओ सोसा के खिलाफ लय हासिल करने में देर लगी. भूपति और राम ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए दो घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की.
वहीं, भांबरी ने न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ राबर्ट बातिस्ता आगट और डेनियल जिमनो ट्रेवर की स्पेनिश जोड़ी को केवल 71 मिनट में 6-2, 7-5 से हराया.
दिविज शरण और चीनी ताइपे के उनके जोड़ीदार येन सुन लु तालमेल बिठाने में नाकाम रहे और स्वीडन के जोहान ब्रूनस्ट्रोम और डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन से आसानी से 2-6, 4-6 से हार गए. यह मैच केवल 57 मिनट तक चला.
भूपति और राम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले सेट में ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के छह मौके गंवाए जबकि एक बार अपनी सर्विस भी गंवाई. इसके बाद हालांकि अगले दोनों सेट में उन्होंने अपनी सर्विस बचाए रखी और एक बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ी. भारत और अमेरिका की इस जोड़ी को दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया के अलेक्सांद्र पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा, जिन्होंने पहले दौर में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और ब्राजील के आंद्रे सा को 6-4, 6-4 से हराया.
जारीयुकी और वीनस ने शुरू से अच्छा तालमेल बिठाया और किसी भी समय अपनी सर्विस गंवायी. इस बीच उन्होंने पहले सेट में दो बार प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़कर केवल 23 मिनट में यह सेट अपने नाम किया. आगट और ट्रेवर ने दूसरे सेट में उन्हें चुनौती दी, लेकिन आखिर में भारत और न्यूजीलैंड की जोड़ी ब्रेक प्वाइंट लेकर जीत दर्ज करने में सफल रही. येन सुन लु और दिविज शरण ने हालांकि पहला सेट आसानी से गंवा दिया. दूसरे सेट में उनके पास दो बार ब्रेक प्वाइंट का मौका था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये.
इन धुरंधरों पर भी रहेगी नजर
भारत के तीन खिलाड़ी लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा गरुवार अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक की पांचवीं वरीय जोड़ी कल कोर्ट नंबर छह पर चेक गणराज्य के लुकास डलूही और लुकास रोसोल से भिड़ेंगे. बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की सातवीं वरीय जोड़ी का सामना कोर्ट 11 पर आस्ट्रेलिया के रमीज जुनैद और फ्रांस के एड्रियन मानरिनो से होगा. महिला युगल में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सानिया और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी कोर्ट 15 पर तामी पैटरसन और एरिना रोडियानोवा की आस्ट्रेलियाई जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.