scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी महेश भूपति-निक किरगियोस की जोड़ी

महेश भूपति और निक किरगियोस की भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी मंगलवार को फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के पहले दौर की बाधा पार करने में नाकाम रही जब उन्हें लुकास पोइले और तनाशी कोकिनाकिस के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महेश भूपति और निक किरगियोस की भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी मंगलवार को फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के पहले दौर की बाधा पार करने में नाकाम रही जब उन्हें लुकास पोइले और तनाशी कोकिनाकिस के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भूपति और निक गलतियों को काबू में रखने में नाकाम रहे जिससे लुकास और तनाशी ने 6-3, 6-1 से आसान जीत दर्ज की.

Advertisement

फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने सात में से चार ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया जबकि भूपति और किरगियोस ने नौ मौके गंवाए.

अन्य भारतीयों में लिएंडर पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ और क्रिस गुसियोन के खिलाफ उतरेंगे.

रोहन बोपन्ना और फ्लोरियन मर्जिया की नौवीं वरीय जोड़ी को भी बुधवार को ही विक्टर ट्रायोकी और फिलिप क्राजियोनोविच की सर्बिया की जोड़ी का सामना करना है.

महिला युगल में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी भी बुधवार को ही अपने अभियान की शुरुआत जर्मनी की जूलिया जार्जिस और चेकगणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा के खिलाफ करेंगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement