scorecardresearch
 

विम्बलडन में भूपति और सानिया दूसरे दौर में

भारत के महेश भूपति और आस्ट्रिया के जुलियन नोल्स ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में जबकि सानिया मिर्जा और अमेरिका की लिजेल हुबेर की जोड़ी ने महिला युगल में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी.

Advertisement
X
महेश भूपति
महेश भूपति

भारत के महेश भूपति और आस्ट्रिया के जुलियन नोल्स ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में जबकि सानिया मिर्जा और अमेरिका की लिजेल हुबेर की जोड़ी ने महिला युगल में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी. भूपति और नोल्स की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अर्जेंटीना के लियांड्रो मेयर और स्पेन के अल्बर्ट रामोस को दो घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-7, 6-4, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की.

Advertisement

इस जोड़ी का अगला मुकाबला अमेरिका के निकोलस मुनरो और जर्मनी के साइमन स्टैडलर से होगा जिन्होंने पहले दौर में पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में पुरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी को 6-7, 2-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया था.

महिला युगल वर्ग में सानिया-हुबेर की छठी वरीय जोड़ी ने पहले दौर में रेनेटा वोराकोवा और क्लारा जकापालोवा की चेक गणराज्य की जोड़ी को 6-3, 3-6, 6-1 से पराजित किया. पुरुष युगल में भूपति और नोल्स ने दूसरे सेट को छोड़कर पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा. उन्होंने पूरे मैच में 19 बार ब्रेक प्वाइंट के मौके बनाये और इनमें से सात अवसरों पर वह सफल भी रहे. इसके विपरीत मेयर और रामोस की गैरवरीय जोड़ी केवल दूसरे सेट में दो बार ही ब्रेक प्वाइंट का मौका बना पायी. इन दोनों अवसरों पर वह सफल भी रही.

Advertisement

इसके बाद भारत और आस्ट्रिया के खिलाड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई मौका नहीं दिया तथा इनमें आसानी से जीत दर्ज की.

इस बीच लिएंडर पेस के युगल जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक को जांघ की चोट के कारण एकल मैच से हटना पड़ा. उनका युगल में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है. पेस और स्टेपनेक की चौथी वरीय जोड़ी को युगल के पहले दौर में इटली के डेनियल ब्रासेली और इस्राइल के जोनाथन एलरिच से भिड़ना है.

Advertisement
Advertisement