भारत के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा है कि भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ ने आईएमजी रिलायंस से आग्रह किया है कि इंडियन सुपर लीग में अंतिम एकादश में घरेलू खिलाड़ियों की संख्या पांच से बढाकर छह कर दी जाए.
एफपीएआई के पूर्व अध्यक्ष ने सालाना पुरस्कार समारोह में कहा कि संघ चाहता है कि आईएसएल टीमों की संख्या मौजूदा आठ से बढ़ाकर एक या दो टीम का इजाफा करे.
उन्होंने कहा, ‘हम आईएसएल और आईलीग के साथ काम करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक टीमें आई लीग और आईएसएल से जुड़े. इससे प्रतिस्पर्धा और मजबूत होगी. हमें और टीमें चाहिए ताकि अधिक खिलाड़ियों को मौके मिल सके.’ उन्होंने कहा, ‘हमने अनुरोध किया है कि आईएसएल में अंतिम एकादश में छह भारतीय हों.’
एफपीएआई उपाध्यक्ष और भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक यादव ने कहा कि संघ खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काफी प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमने चोटिल फुटबॉलरों के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर शुरू करने का फैसला किया है. हम अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है.’