भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस साल के आईसीसी पीपल्स च्वाइस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है. क्रिकेट प्रशंसकों के वोट के आधार पर इस पुरस्कार के विजेता का चुनाव करते हैं. इस पुरस्कार के लिए पांच विभिन्न देशों से पांच खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है.
भुवनेश्वर के अलावा इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान चारलोट्टे एडवर्ड्स, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, श्रीलंका के कप्तान एंजलो मैथ्यूज और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन नामांकित होने वाले अन्य खिलाड़ी हैं.
प्रशंसक वेबसाइट http://lgiccawards.com/ या ट्विटर के पेज #lgiccawards पर जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मत दे सकते हैं. ऑनलाइन मतदान 30 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं. पुरस्कार के विजेता की घोषणा पांच नवंबर को आईसीसी मुख्यालय में की जाएगी. इसके अलावा साल की सबसे अच्छी आईसीसी टेस्ट और आईसीसी एकदिवसीय टीमों तथा अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा भी उसी दिन की जाएगी.
सभी पुरस्कारों के लिए नामांकन आईसीसी की एक विशेष पैनल करती है. इस पैनल के प्रमुख आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले हैं. इसके अलावा पैनल में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन एग्न्यू, पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी रसेल अर्नोल्ड, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और आईसीसी महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा बेट्टी टिमर भी शामिल हैं.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बताया, 'प्रशंसकों का समर्थन बेहद आवश्यक है और खिलाड़ी उनका सम्मान करते हैं. इस कारण पीपल्स च्वाइस अवार्ड की भी काफी महत्ता है. प्रशंसकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर इसे और भी प्रतिष्ठित बनाया है.'