scorecardresearch
 

लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज होगा भुवनेश्वर कुमार का नाम

इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बेन स्टोक्स का विकेट चटकाते ही भुवनेश्वर कुमार ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम अंकित करा लिया. यह सम्मान पाने वाले वह 13वें भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisement
X
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बेन स्टोक्स का विकेट चटकाते ही भुवनेश्वर कुमार ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम अंकित करा लिया. यह सम्मान पाने वाले वह 13वें भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisement

भुवनेश्वर लॉर्ड्स में एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज बने. वैसे सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में उनका नाम दूसरे स्थान पर आता है. भुवी ने 82 रन देकर छह विकेट लिए लेकिन उससे पहले 1936 में अमर सिंह ने 35 रन देकर छह विकेट लिए थे.

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर भुवनेश्वर ने यह उपलब्धि मात्र अपने आठवें टेस्ट मैच में हासिल की. स्टोक्स के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट चटका भुवी ने भारत के लिए पहली पारी में छह विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर लॉर्ड्स पर पांच विकेट हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के तीसरे गेंदबाज हैं. भुवी से पहले आर. पी. सिंह ने 2007 में और प्रवीण कुमार ने 2011 में पांच विकेट झटकने की उपलब्धि हासिल की थी.

लॉर्ड्स मैदान की एक परंपरा है. यहां शतक लगाने वाले या फिर पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज किया जाता है.

Advertisement

लॉर्ड्स पर पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

खिलाड़ी का नाम

प्रदर्शन

वर्ष

मोहम्मद निसार

93/5

1932

अमर सिंह

35/6

1936

लाला अमरनाथ

115/5

1946

विनोद मांकड़

196/5

1952

रमाकांत देसाई

89/5

1959

भागवत चंद्रशेखर

127/5

1967

बिशन सिंह बेदी

226/6

1974

कपिल देव

125/5

1982

चेतन शर्मा

64/5

1986

वेंकटेश प्रसाद

76/5

1996

आर. पी. सिंह

59/5

2007

प्रवीण कुमार

106/5

2011

भुवनेश्वर कुमार

82/6

2014

 

 

 

Advertisement
Advertisement