scorecardresearch
 

पहली गेंद पर विकेट, भुवनेश्वर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भारत के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पदार्पण मैच में पहली गेंद पर ही पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड किया.

Advertisement
X
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भारत के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पदार्पण मैच में पहली गेंद पर ही पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड किया.

Advertisement

वह अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें और भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी का आगाज किया और पहली गेंद पर हफीज को बोल्ड करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखाया. उनसे पहले भारत की तरफ से सदगोपन रमेश ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिंगापुर में निक्सन मैकलीन को अपने करियर की पहली गेंद पर आउट किया था.

रमेश का हालांकि यह 15वां वनडे मैच था लेकिन उन्हें तब पहली बार गेंदबाजी का मौका मिला था. भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ ही बेंगलूर में ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था और उन्होंने अपने पहले ओवर की छठी गेंद पर नासिर जमशेद को आउट किया था.

इस तरह से टी20 और वनडे दोनों प्रारूपों में अपने पहले ओवर में विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं.

Advertisement

श्रीलंका के शमिंडा इरांगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट, वनडे और टी20 में पहले ओवर में विकेट लेने का कारनामा किया है.

Advertisement
Advertisement