scorecardresearch
 

भुवनेश्वर को सचिन के साथ खेलने की उम्मीद

युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को निराशा है कि सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस महान बल्लेबाज के साथ टेस्ट मैचों में खेलने का उनका सपना पूरा होगा.

Advertisement
X
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को निराशा है कि सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस महान बल्लेबाज के साथ टेस्ट मैचों में खेलने का उनका सपना पूरा होगा.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार आगाज करने वाले भुवनेश्वर ने कहा, ‘हां, यह बहुत बड़ी निराशा है. जब मैंने टीवी पर उनके संन्यास का समाचार सुना तो मुझे लगा कि मैंने उनके साथ खेलने का मौका गंवा दिया. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मेरे पास अब भी उनके साथ टेस्ट खेलने का मौका है. उम्मीद है कि ऐसा होगा.’

भुवनेश्वर ने बैंगलोर में पहले मैच में चार ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन भारत पांच विकेट से यह मैच हार गया.

उन्होंने कहा, ‘यदि भारत इस मैच में विजेता रहता तो यह स्वप्निल पदार्पण होता. डेथ ओवरों में छह रन बनाना, नौ रन देकर तीन विकेट और एक कैच लेना. यदि भारत ने यह मैच जीत लिया होता तो यह शानदार होता.'

बेंगलूर में अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग से उन्हें टी20 प्रारूप में अपने कौशल को निखारने में मदद मिली.

Advertisement

भुवनेश्वर ने कहा, ‘मैंने वही किया जो मैं घरेलू स्तर और आईपीएल में करता रहा हूं और सीनियर खिलाड़ियों ने भी मुझे यही सलाह दी थी. आप यह कह सकते हैं कि आरसीबी के साथ मैंने जो समय बिताया उससे मुझे उस विकेट को समझने में मदद मिली थी.’

उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर आईपीएल का अनुभव काफी उपयोगी रहा क्योंकि मैंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से टी20 में गेंदबाजी के गुर सीखे.’

Advertisement
Advertisement