scorecardresearch
 

भारतीय महिला वर्ग में ललिता बब्बर बनीं दिल्ली हाफ मैराथन की विजेता

इथोपिया के बिरहानु लेगेसे और केन्या की सिंथिया लिमो ने रविवार को हुई एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

Advertisement
X

इथोपिया के बिरहानु लेगेसे और केन्या की सिंथिया लिमो ने रविवार को हुई एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

Advertisement

भारतीय महिला वर्ग में ललिता बब्बर ने जीती रेस
लेगेसे ने 59.20 मिनट में पहला स्थान हासिल किया, जबकि उनके हमवतन मोसिनेट गेरेम्व्यब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इरीट्रिया के रिकॉर्ड धारक जेरसेनाथ टाडेसे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में सिंथिया ने एक घंटे आठ मिनट और 35 सेकेंट में दौड़ समाप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि 2014 वर्ल्ड मैराथन चैम्पियनशिप में रजत पदक धारक हेराल किपरोप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और ग्लेडीस चेसिर ने तीसरा स्थान हासिल किया.

इसके अलावा भारतीय महिलाओं में ललिता बब्बर ने (1.10.52) के टाइम के साथ पहला स्थान पूरा किया जबकि ओपी जाइशा और सुधा सिंह ने दूसरा-तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Advertisement
Advertisement