scorecardresearch
 

Happy Birthday Rohit Sharma : बेहद रोमांटिक है 'हिटमैन' की लव स्टोरी, अनोखे अंदाज में रीतिका को किया था प्रपोज

वनडे इंटरनेशनल में एक या दो नहीं, बल्कि तीन डबल सेंचुरी बनाने का करिश्मा करने वाले 'हिटमैन' रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 34 साल के हो गए. मुंबई का यह तूफानी बल्लेबाज 50 ओवरों के फॉर्मेट में न सिर्फ तीन दोहरे शतक (209, 264, 208*) जमा चुका है, बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम रखता है.

Advertisement
X
Rohit-Ritika (Instgram)
Rohit-Ritika (Instgram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज (30 अप्रैल) 34 साल के हो गए 'हिटमैन' रोहित शर्मा
  • वनडे की सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रखते हैं

वनडे इंटरनेशनल में एक या दो नहीं, बल्कि तीन डबल सेंचुरी बनाने का करिश्मा करने वाले 'हिटमैन' रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 34 साल के हो गए. मुंबई का यह तूफानी बल्लेबाज 50 ओवरों के फॉर्मेट में न सिर्फ तीन दोहरे शतक (209, 264, 208*) जमा चुका है, बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम रखता है. 

Advertisement

रोहित शर्मा पहले गेंदबाज बनना चाहते थे. वह ऑफ स्पिनर बनकर पिच पर बल्लेबाजों को भरमाना चाहते थे. लेकिन उनके कोच दिनेश लाड (मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड के पिता) ने उनकी बल्लेबाजी प्रतिभा को पहले ही भांप लिया था. उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी में हाथ आजमाने की सलाह दी. फिर क्या था यह बल्लेबाज 'हिटमैन' बनकर उभरा और अपनी करामाती पारियों से प्रशंसकों का दिल जीतता गया. 

रोहित और रीतिका सजदेह की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. रीतिका पहले रोहित की मैनेजर रहीं और अब उनकी हमसफर हैं. साथ ही, रोहित का नवंबर-दिसंबर महीनों से खास रिश्ता रहा है. आइए, रोहित के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी रीतिका से जुड़ी लव स्टोरी पर नजर डालते हैं. 

....वो पहली मुलाकात 

Advertisement

रीतिका युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं. 2008 में एक ब्रांड की शूटिंग के दौरान युवराज के जरिए रोहित और रीतिका की पहली मुलाकात हुई थी. रीतिका उस इवेंट को मैनेज कर रही थीं. इसके बाद रोहित और रीतिका के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलने लगी. 

अनोखे अंदाज में किया प्रपोज 

छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रोहित ने अनोखे अंदाज में रीतिका को प्रपोज करने का फैसला किया. रोहित ने रीतिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों के बल बैठकर अंगूठी के साथ प्रपोज किया था. यह वही ग्रांउड था, जहां रोहित ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. रीतिका ने रोहित का 'प्रपोजल' स्वीकार कर लिया था. रोहित ने ट्वीट कर एंगेजमेंट की जानकारी दी थी. रोहित ने दोनों की साथ में फोटो शेयर करते हुए लिखा था- बेस्ट फ्रेंड से सोलमेट बने, इससे बेहतर और कुछ हो नहीं सकता. 

... और फिर लिये सात फेरे 

रोहित और रीतिका 13 दिसंबर, 2015 को शादी के बंधन में बंध गए. मुंबई के 'ताज लैंड्स' होटल में एक भव्य समारोह में शादी की रस्में अदा की गई. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की नामी-गिरामी हस्तियों ने इसमें भाग लिया था. रोहित ने शादी में क्रीम शेरवानी सूट और गुलाबी साफा पहना था. वहीं रीतिका नीले और हरे रंग का खूबसूरत लहंगा पहनी हुई थीं. शादी से दो दिन पहले मुंबई इंडियंस के ऑनर्स अंबानी परिवार ने इस कपल के लिए ग्रैंड पार्टी भी दी थी.

Advertisement

रोहित FACTS -

- रोहित शर्मा को जून 2007 में वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू (आयलरलैंड के खिलाफ) का मौका मिला. उसी साल सितंबर में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल (टी-20 वर्ल्ड कर 2007, इंग्लैंड के खिलाफ) में भी पदार्पण किया. लेकिन इन दोनों प्रारूपों के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में रोहित को बल्लेबाजी का चांस नहीं मिला.

- रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन मैच की सुबह वह चोटिल हो बैठे. और उन्हें डेब्यू के अगले मौके के लिए तीन साल तक इंतजार करन पड़ा था. आखिरकार उन्होंने नवंबर 2013 में टेस्ट पदार्पण (वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में) किया और पहले ही मैच शतक (177 रन) ठोक दिया. 

नवंबर-दिसंबर से है खास कनेक्शन

वनडे में रोहित के दोहरे शतकों का नवंबर-दिसंबर से खास कनेक्शन है. मजे की बात यह है कि इनमें से दो तो नवंबर महीने में रोहित के बल्ले से आए, जबकि उन्होंने अपने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी दिसंबर में लगाई.

209 रन 2 नवंबर 2013, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु)
264 रन 13 नवंबर 2014, विरुद्ध श्रीलंका (कोलकाता)
208* रन 13 दिसंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (मोहाली) 

टेस्ट करियर के शुरुआती तीनों शतक नवंबर में

इतना ही नहीं, रोहित के टेस्ट करियर के शुरुआती तीनों शतक नवंबर महीने में आए. जबकि रोहित ने छह में से आखिरी तीन टेस्ट शतक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अक्टूबर में बनाए.

Advertisement

- 177 रन- 7 नवंबर 2013, विरुद्ध वेस्टइंडीज (कोलकाता)
- 111* रन- 15 नवंबर 2013 विरुद्ध वेस्टइंडीज (मुंबई)
- 102* रन- 26 नवंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (नागपुर)

दिसंबर में ही विवाह बंधन में बंधे रोहित-रीतिका

रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह दिसंबर (13 दिसंबर 2015) में ही विवाह बंधन में बंधे थे. वनडे में रोहित का तीसरा दोहरा शतक उनकी शादी की दूसरी वर्षगांठ पर आया. उस डबल सेंचुरी के दौरान मोहाली के स्टेडियम में मौजूद रीतिका भावुक हो उठी थीं.

दिसंबर में रोहित शर्मा के घर आई नन्ही परी

शादी के तीन साल बाद 30 दिसंबर 2018 को रोहित शर्मा के घर बेटी ने जन्म लिया. तब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के कारण वह मुंबई में अपनी पत्नी के साथ नहीं हो पाए थे, लेकिन बेटी के जन्म की खबर मिलते ही मेलबर्न से मुंबई के लिए निकल गए. वह 'रविवार' रोहित के लिए दोहरी खुशी का दिन रहा. एक ओर वह मेलबर्न टेस्ट (26 से 30 दिसंबर 2018) की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे, दूसरी ओर उनके घर बेटी ने जन्म लिया. मेलबर्न टेस्ट जीत एतिहासिक इसलिए क्योंकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने 37 साल बाद जीत हासिल की.

T20 इंटरनेशनल: 35 गेंदों में शतक भी दिसंबर में

टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे 'हिटमैन' ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी-20 में 35 गेंदों में शतक (43 गेंदों में 118 रन) ठोक दिया था. इसी के साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Advertisement

रोहित का अंतरराष्ट्रीय करियर

- रोहित शर्मा ने अब तक 227 वनडे में 48.96 की औसत से 9205 रन बनाए हैं. उन्होंने 29 शतक और 43 अर्धशतक जमाए हैं. 
- रोहित के 38 टेस्ट मैचों में 46.69 की औसत से 2615 रन हैं, जिसमें 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.
- 111 टी-20 इंटरनेशनल में 32.54 की औसत से उन्होंने 2864 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 4 शतक 22 अर्धशतक निकले हैं.

... लेकिन गेंदबाजी नहीं भूले, आईपीएल में हैट्रिक लगाई

आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित ने आईपीएल में कम ही गेंदबाजी की है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाम को हासिल किया था. उस सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं.

... आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने  2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताबी जीत हासिल की. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. रोहित ने 206 आईपीएल मैचों में 31.47 की औसत से 5445 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं. रोहित आईपीएल के पहले तीन सीजनों में डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement