scorecardresearch
 

17 गेंद का ओवर फेंकने वाले अभिषेक नायक का जन्मदिन आज

आज आईपीएल के सितारे और टीम इंडिया के खेल चुके अभिषेक नायर का जन्मदिन है. अभिषेक मोहन नायर का जन्म 8 अक्टूबर 1983 को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में हुआ था. वह एक ऑलराउंडर है. बायें हाथ से बॉलिंग करते हैं और दायें हत्था बैट्समैन हैं.

Advertisement
X
अभिषेक नायर
अभिषेक नायर

आज आईपीएल के सितारे और टीम इंडिया के खेल चुके अभिषेक नायर का जन्मदिन है. अभिषेक मोहन नायर का जन्म 8 अक्टूबर 1983 को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में हुआ था. वह एक ऑलराउंडर है. बायें हाथ से बॉलिंग करते हैं और दायें हत्था बैट्समैन हैं.

Advertisement

आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस, पुने वारियर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं. रणजी में वह मुंबई की तरफ से खेलते हैं. 2009 के वेस्टइंडीज टूर के लिए उन्हें टीम इंडिया में भी चुना गया था.

2013 में नायर ने बतौर बॉलर ऐसा रेकॉर्ड बनाया, जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा. नायक ने 17 गेंद फेंककर अपना छह बॉलों का ओवर पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 वाइड और एक नो बॉल फेंकी. ये वाकया है देवधर ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच का. खास बात यह है कि इस ओवर की पहली ही गेंद पर नायर ने विकेट चटकाया था.

नायर ने इस मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद सामी के रेकॉर्ड की बराबरी की. सामी ने 2004 में एशिया कप टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद का ओवर फेंका था. घरेलू मोर्चे पर नायर लगातार अच्छा कर रहे हैं. मगर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका डेब्यू खराब रहा.

Advertisement

वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे खेलने थे. अभिषेक को एक में मौका मिला. उन्होंने 7 गेंदें खेलीं और जीरो पर आउट हो गए. बॉलिंग में उनके हिस्से तीन ओवर आए, जिसमें उन्होंने 17 रन दिए.

Advertisement
Advertisement