scorecardresearch
 

बिशन सिंह बेदी बोले, 'मोईन अली साधारण गेंदबाज, दिक्कत भारतीय बल्लेबाजों के साथ'

स्पिन खेलने के मामले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बेस्ट माना जाता है, लेकिन इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में मोईन अली ने अभी तक भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया.

Advertisement
X
मोईन अली
मोईन अली

स्पिन खेलने के मामले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बेस्ट माना जाता है, लेकिन इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में मोईन अली ने अभी तक भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया. 4 टेस्ट मैचों में मोईन के खाते में 19 विकेट जा चुके हैं और भारतीय बल्लेबाज उनकी फिरकी को पढ़ पाने में लाचार से नजर आ रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर और भारत के दिग्गज स्पिनर रह चुके बिशन सिंह बेदी की माने तो मोईन बिल्कुल साधारण फिरकी गेंदबाज हैं.

Advertisement

बेदी ने कहा कि मोईन न ही कोई मिस्ट्री बॉलर हैं और न ही टॉप क्लास स्पिनर. मोईन के सामने भारतीय बल्लेबाजों की लाचारगी की ही बदौलत ये फिरकी गेंदबाज इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 20 विकेट लेने वाला स्पिनर बन गया है.

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी खेलने के लिए जाना जाता है, लेकिन मौजूदा सीरीज में 27 साल के मोईन ने पूरी टीम इंडिया की नाक में दम कर रखा है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज भी इस फिरकी गेंदबाज की गेंद पर आउट हो चुके हैं.

बेदी ने कहा, 'किसी को भारतीय बल्लेबाजों से पूछना चाहिए कि वो इस स्पिनर को कैसे रेट करेंगे? जहां तक मेरा सवाल है, मेरे हिसाब से वो ओल्ड-फैशन्ड ऑफ-ब्रेक बॉलर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. हद से ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलने की वजह से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से नहीं खेल पा रहा है.'

Advertisement

हालांकि बेदी के साथी गेंदबाज रह चुके इरापल्ली प्रसन्ना मोईन की गेंदबाजी से प्रभावित हैं और उन्हें इस प्रदर्शन का श्रेय भी दिया.

Advertisement
Advertisement