scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप आयोजन के लिए सेप ब्लाटर ने ब्राजील को दिए 10 में से 9.25 अंक

फुटबॉल की विश्व संस्था-फीफा के प्रमुख सेप ब्लाटर ने वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए ब्राजीली आयोजन समिति को 10 में से 9.25 अंक दिए हैं. वर्ल्ड कप के बाद मीडिया से मुखातिब ब्लाटर ने कहा कि वर्ल्ड कप के आयोजन की सफलता को मापने के लिए इस बार फीफा ने सोशल मीडिया का उपयोग किया है.

Advertisement
X
फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर
फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर

फुटबॉल की विश्व संस्था-फीफा के प्रमुख सेप ब्लाटर ने वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए ब्राजीली आयोजन समिति को 10 में से 9.25 अंक दिए हैं. वर्ल्ड कप के बाद मीडिया से मुखातिब ब्लाटर ने कहा कि वर्ल्ड कप के आयोजन की सफलता को मापने के लिए इस बार फीफा ने सोशल मीडिया का उपयोग किया है.

Advertisement

ब्लाटर ने कहा, ‘चार साल पहले हमने दक्षिण अफ्रीका में जिस स्तर का आयोजन किया था, यह उससे बेहतर था. हमने अपने सभी सोशल मीडिया सम्बंधियों से जानकारी हासिल करने के बाद आयोजकों को 10 में से 9.25 अंक दिए हैं.’

ब्लाटर ने माना कि वह अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को गोल्डन बॉल पुरस्कार दिए जाने से हैरान हैं. मेसी ने वर्ल्ड कप में चार गोल किए.

ब्लाटर ने कहा, ‘इस फैसले पर मुझे भी हैरानी हुई. मैंने जब देखा कि मेसी गोल्डन बॉल पुरस्कार लेने आ रहे हैं तो मैं सकते में था.’

फीफा के इस फैसले की आलोचना हो रही है. यहां तक की पूर्व अर्जेटीनी कप्तान डिएगो माराडोना ने भी इसकी आलोचना की है.

माराडोना ने रविवार को कहा था कि मेसी को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाना मार्केटिंग सम्बंधी कदम है. माराडोना ने कहा कि इसके लिए कोलम्बिया के जेम्स रॉड्रिगेज असल हकदार थे. रॉड्रिगेज को गोल्डन बूट पुरस्कार दिया गया.

Advertisement
Advertisement