इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेलने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन घुटने में चोट के कारण आईपीएल के छठे संस्करण में नहीं खेल सकेंगे.
पीटरसन छह से आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. न्यूजीलैंड दौरा कर रही इंग्लिश टीम के सदस्य पीटरसन इस चोट के कारण निर्णायक टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे.
पीटरसन के मौजूदा सीरीज से बाहर होने के बाद अब इंग्लिश टीम प्रबंधन मध्य क्रम को मजबूती देने के लिए जॉनी बेयर्सट्रॉ को टीम में शामिल करने पर मजबूर हो गया है.
पीटरसन के हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली एशेज सीरीज से पहले फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, 'पीटरसन ने घुटने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उनके पैर का स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला कि उनकी चोट गंभीर है और इससे उबरने में उन्हें छह से आठ सप्ताह का समय लग सकता है.'
ईसीबी ने कहा है कि पीटरसन अपनी चोट की जांच के लिए स्वदेश लौट रहे हैं. वह स्वदेश पहुंचकर विशेषज्ञ चिकित्सक की मदद लेंगे.