scorecardresearch
 

बोका जूनियर्स अर्जेंटीना फुटबॉल लीग जीतने के करीब

बोका जूनियर्स टीम ने क्रूसेरो डेल नार्टे को 1-0 से हराकर अर्जेंटीना फुटबॉल लीग जीतने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार बोका जूनियर्स के लिए पेनाल्टी मिस करने वाले कार्लोस तेवेज ने चार मिनट बाद गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

Advertisement
X

बोका जूनियर्स टीम ने क्रूसेरो डेल नार्टे को 1-0 से हराकर अर्जेंटीना फुटबॉल लीग जीतने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार बोका जूनियर्स के लिए पेनाल्टी मिस करने वाले कार्लोस तेवेज ने चार मिनट बाद गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

बोका जूनियर्स ने अब 61 अंक जुटा लिए हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज सैन लोरेंजो के खाते में उससे छह अंक कम हैं.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement