बोका जूनियर्स टीम ने क्रूसेरो डेल नार्टे को 1-0 से हराकर अर्जेंटीना फुटबॉल लीग जीतने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार बोका जूनियर्स के लिए पेनाल्टी मिस करने वाले कार्लोस तेवेज ने चार मिनट बाद गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.
बोका जूनियर्स ने अब 61 अंक जुटा लिए हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज सैन लोरेंजो के खाते में उससे छह अंक कम हैं.
इनपुटः IANS