श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड टी20 फइनल में लचर प्रदर्शन के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे युवराज सिंह का उनके प्रशंसकों और बॉलीवुड ने समर्थन किया है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर नए कलाकरों में वरुण धवन तक ने सोशल मीडिया के जरिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का समर्थन किया है. युवराज ने रविवार को फाइनल में 21 गेंद में 11 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम लय खो बैठी थी.
युवाराज सिंह ने 2007 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में लिखा है, 'हम वर्ल्ड कप टी20 फाइनल में श्रीलंका से हार गए. हां, यह निराशाजनक है लेकिन फाइनल में पहुंचने पर अपनी टीम और खिलाडि़यों पर गर्व है. यह हमारा दिन नहीं था और बेहतर टीम ने जीत दर्ज की. श्रीलंका को बधाई, जिन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया.'
ट्विटर पर दिखा युवी प्रेम
फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के एक्टर वरुण धवन ने ट्वीट किया, 'युवी ने हमें वर्ल्ड कप दिलाया है. तब उसे कैंसर था. उसने तब भी हमें खुशी दी. हम इसे कैसे भूल सकते हैं... यह शर्मनाक है.'
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी युवराज का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'कौन हैं वे बेवकूफ जो सिर्फ इसलिए पत्थर फेंक रहे हैं कि हम मैच हार गए. क्या हम भूल गए कि हमें दोनों वर्ल्ड कप युवराज ने ही जिताए हैं.'
एक्टर से प्रोड्यूसर बने डिनो मोरिया ने भी युवी का पक्ष लेते हुए लिखा, 'इन लोगों के पास दिमाग नहीं है. बिल्कुल बेवकूफाना. बेहतरीन, भारत फाइनल जीतता तो हम उन्हें सिर पर बैठा देते और भारत हार गया तो हमने उन्हें जमीन पर पटक दिया. यह खेल है यहां कुछ मैचों में जीत मिलती है तो कुछ मैचों में हार.'
गौरतलब है कि इससे पहले युवराज को सन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पंजाब की टीम के उनके साथी हरभजन सिंह का भी समर्थन मिला था.
युवराज के समर्थन में कुछ ट्वीट्स-
how can people be so daft in cricket you sometimes loose and sometimes win just agree that lanka played better today.
— varun SEENU dhawan (@Varun_dvn) April 6, 2014
Yuvi won us the World Cup,he gave us happiness when he was still having cancer. how can people forget that #Shame
— varun SEENU dhawan (@Varun_dvn) April 6, 2014
Who are these idiots who are pelting stones just because we lost a game? Have we forgotten it was @YUVSTRONG12 who won us both d World Cups?
— Madhur Bhandarkar (@mbhandarkar268) April 6, 2014
Wow, INDIA wins a Final, we put them so High up on a Pedestal, INDIA looses, and we rip them apart. Guys it's a sport, win some, loose some
— Dino Morea (@DinoMorea9) April 6, 2014
REALLY?? These people need to grow a BRAIN. PLAIN STUPID. http://t.co/OazlBqfoHV
— Dino Morea (@DinoMorea9) April 7, 2014