scorecardresearch
 

बॉलीवुड ने भी दी सानिया-हिंगिस को बधाई

रविवार को भारत की महिला लॉन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के अमेरिकी ओपन जीतने के बाद ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दे दी थी. सोमवार को बॉलीवुड जगत भी सानिया को बधाई देने में लगा है. ये बधाई संदेश सोशल मीडिया के जरिए दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
मार्टिना हिंगिस और सानिया मिर्जा
मार्टिना हिंगिस और सानिया मिर्जा

रविवार को भारत की महिला लॉन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के अमेरिकी ओपन जीतने के बाद ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दे दी थी. सोमवार को बॉलीवुड जगत भी सानिया को बधाई देने में लगा है. ये बधाई संदेश सोशल मीडिया के जरिए दिए जा रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘सानिया, हिंगिस ने अमेरिकी ओपन डबल्ड जीता... हम सभी के लिए सम्मान की बात.’

 

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, ‘सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन जीतने पर बधाई. बेहद गौरवान्वित और प्रसन्न हूं. लड़कियां भारत का नाम चमका रही हैं.’

 

अभिनेता निर्देशक फरहान अख्तर ने लिखा, ‘सानिया और हिंगिस को इस शानदार प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई.’

 

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी सानिया को ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई. अमेरिकी ओपन युगल चैम्पियन. बेहद फख्र है.’

 

फिल्मकार शेखर कपूर ने हिंगिस की खास तौर पर तारीफ की जिसने लिएंडर पेस के साथ विम्बलडन और अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल खिताब भी जीता. कपूर ने ट्वीट किया, ‘इस शानदार सफर पर बधाई सानिया मिर्जा. मार्टिना हिंगिस को भारत की मानद् नागरिकता दी जानी चाहिए. उसे हमसे वाकई प्यार है.’

Advertisement

 

अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने लिखा, ‘सानिया मिर्जा को बधाई. अच्छा लग रहा है कि तुम्हें जीत की आदत पड़ती जा रही है और हर भारतीय को तुम पर गर्व है.’

 

जेनेलिया के पति अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, ‘परफेक्शनिस्ट एट प्ले. सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन जीतने की बधाई.’

 

अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, ‘सानिया मिर्जा को अमेरिकी ओपन खिताब घर लाने पर बधाई. फख्र.’

 

सानिया और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी लगातार दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं. अमेरिकी ओपन से पहले इन्होंने विम्बलडन का महिला युगल खिताब भी अपने नाम किया था.

Advertisement
Advertisement