रविवार को भारत की महिला लॉन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के अमेरिकी ओपन जीतने के बाद ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दे दी थी. सोमवार को बॉलीवुड जगत भी सानिया को बधाई देने में लगा है. ये बधाई संदेश सोशल मीडिया के जरिए दिए जा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘सानिया, हिंगिस ने अमेरिकी ओपन डबल्ड जीता... हम सभी के लिए सम्मान की बात.’
T 1994 - Sania Mirza & Hingis win Womens Doubles US Open .. bring great pride to us all .. such a joy to hear 'India' in commentary .. !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 14, 2015
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, ‘सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन जीतने पर बधाई. बेहद गौरवान्वित और प्रसन्न हूं. लड़कियां भारत का नाम चमका रही हैं.’
Congratulations @MirzaSania @mhingis for winning the #USopen 👏👏 So proud & Happy 👍 #girlpower is making India shine😘 https://t.co/YkR5kzzMnc
— Preity zinta (@realpreityzinta) September 14, 2015
अभिनेता निर्देशक फरहान अख्तर ने लिखा, ‘सानिया और हिंगिस को इस शानदार प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई.’
Congratulations to @MirzaSania & @mhingis on an awesome performance and for their victory. #USOpen2015
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 13, 2015
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी सानिया को ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई. अमेरिकी ओपन युगल चैम्पियन. बेहद फख्र है.’
Congratulations @MirzaSania @mhingis !!! Wow! @usopen Doubles Champions! So proud! #GirlPower http://t.co/XchNcJLQLh
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 13, 2015
फिल्मकार शेखर कपूर ने हिंगिस की खास तौर पर तारीफ की जिसने लिएंडर पेस के साथ विम्बलडन और अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल खिताब भी जीता. कपूर ने ट्वीट किया, ‘इस शानदार सफर पर बधाई सानिया मिर्जा. मार्टिना हिंगिस को भारत की मानद् नागरिकता दी जानी चाहिए. उसे हमसे वाकई प्यार है.’
Congratulations on ur amazing journey @MirzaSania, and let's make #MartinaHingis an honorary Indian. She obviously loves us #USOpen2015
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 13, 2015
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने लिखा, ‘सानिया मिर्जा को बधाई. अच्छा लग रहा है कि तुम्हें जीत की आदत पड़ती जा रही है और हर भारतीय को तुम पर गर्व है.’
Congratulations @MirzaSania .. Love how your making winning a habit and Making each Indian so proud of you https://t.co/dtqdvCynqn
— Genelia Deshmukh (@geneliad) September 14, 2015
जेनेलिया के पति अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, ‘परफेक्शनिस्ट एट प्ले. सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन जीतने की बधाई.’
Perfectionists at play. @MirzaSania & @mhingis - Congratulations #USOpen2015 #Champions
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 13, 2015
अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, ‘सानिया मिर्जा को अमेरिकी ओपन खिताब घर लाने पर बधाई. फख्र.’
Congratulations @MirzaSania from bringing home the title. #proud from Hyderabad
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 13, 2015
सानिया और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी लगातार दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं. अमेरिकी ओपन से पहले इन्होंने विम्बलडन का महिला युगल खिताब भी अपने नाम किया था.