scorecardresearch
 

बालीवुड की झांकी भी दिखी उद्घाटन समारोह में

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भले ही बालीवुड के किसी सितारे ने शिरकत नहीं की हो लेकिन भारतीयता के जश्न में यह रंगारंग समारोह बालीवुड के बिना कैसे पूरा हो सकता था.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भले ही बालीवुड के किसी सितारे ने शिरकत नहीं की हो लेकिन भारतीयता के जश्न में यह रंगारंग समारोह बालीवुड के बिना कैसे पूरा हो सकता था.

समारोह के आखिरी दौर में लोगों ने ‘ग्रेट इंडियन जर्नी’ को ‘छैया छैया’ गीत के साथ देखी. इसमें भारतीय जीवनशैली की बानगी देती झांकी में बालीवुड की भी नुमाइंदगी थी.

इसमें अमिताभ बच्चन ‘दीवार ’ के गेटअप में, आमिर खान ‘लगान’ के गेट अप में, शाहरूख खान ‘ओम शाति ओम’ के गेटअप में और दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के भी कटआउट थे .

समारोह से पहले संगीतकार आनंदराज आनंद, गायिका शिबानी कश्यप ने बालीवुड के अपने मशहूर गीत पेश किये .

Advertisement
Advertisement