scorecardresearch
 

आईपीएल-7: बोले राजीव शुक्ला- फिक्सिंग पर रहेगी पैनी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 7वें सीजन के शुरुआती मैच दुबई में खेले जाने हैं, ऐसे में इस बार स्पॉट फिक्सिंग का खतरा पहले से ज्यादा मंडरा रहा है.

Advertisement
X
राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 7वें सीजन के शुरुआती मैच दुबई में खेले जाने हैं, ऐसे में इस बार स्पॉट फिक्सिंग का खतरा पहले से ज्यादा मंडरा रहा है. हालांकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल-7 में फिक्सिंग पर पैनी नजर रखी जाएगी और दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा.

Advertisement

शुक्ला ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के झटके से उबरकर नई शुरुआत करने जा रहे आईपीएल के प्रशासक बहुत सतर्क हो गए हैं. शुक्ला ने बताया कि आईपीएल के पिछले सीजन में कुछ खिलाड़ियों द्वारा स्पॉट फिक्सिंग और इसमें कुछ चौंकाने वाले खुलासे होने के बाद अब लीग प्रशासक बेहद सतर्क हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि आईपीएल-7 में किसी भी तरह की फिक्सिंग को रोकने के लिए पैनी नजर रखी जाएगी औ6:19 PM 3/12/2014र ऐसा मामला आने पर भ्रष्टाचार रोधी दल जांच करेगा. अगर उसमें कोई खिलाड़ी दोषी पाया गया तो उसे आईपीएल में खेलने से आजीवन प्रतिबंधित किया जाएगा.

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर शुक्ला ने उम्मीद जताई कि आईपीएल के आयोजन स्थलों में बदलाव का इस लीग के प्रति लोगों की दिलचस्पी में कोई कमी नहीं आएगी.

Advertisement
Advertisement