scorecardresearch
 

रोहन बोपन्ना-फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी विम्बलडन में पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

भारत के रोहन बोपन्ना विम्बलडन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. बोपन्ना ने अपने रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया के साथ मिलकर पोलैंड के लुकास कूबोट और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी को हराया.

Advertisement
X
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया

भारत के रोहन बोपन्ना विम्बलडन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. बोपन्ना ने अपने रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया के साथ मिलकर पोलैंड के लुकास कूबोट और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी को हराया. कोर्ट नंबर 8 पर खेले गए तीसरे राउंड के इस मुकाबले का नतीजा चार सेट तक चला. 3 घंटे 19 मिनट तक खेला गया यह मैच बोपन्ना-मर्जिया की जोड़ी ने 7-6 (7-4), 6-7 (5-7), 7-6 (7-5), 7-6 (10-8) से जीता.

Advertisement

क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-मर्जिया का मुकाबला टॉप सीड अमेरिकी जोड़ी ब्रायन ब्रदर्स या मेट पेविक और माइकल वीनस की जोड़ी से होगा. इन दोनों के बीच तीसरे दौर का मुकाबला अभी खेला जाना है.

रोहन बोपन्ना-फ्लोरीन मर्जिया की जोड़ी ने पेविक-वीनस की जोड़ी को इसी महीने एटीपी मर्सिडीज कप के क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में हराया था. जबकि विम्बलडन 2013 में बोपन्ना ब्रायन ब्रदर्स से हार चुके हैं. तब बोपन्ना के जोड़ीदार फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वैसेलीन थे.

इससे पहले शनिवार को रोहन बोपन्ना को मिक्सड डबल्स में हार का सामना करना पड़ा था. मिक्सड डबल्स के दूसरे दौर में बोपन्ना और स्पेन की उनकी जोड़ीदार मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को रोमानिया के होरिया टेकाउ और स्लोवानिया की कैटरिना सर्बोतनिक की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 2-6, 4-6 से हराया था.

Advertisement
Advertisement