scorecardresearch
 

विंबलडन: क्वाटर फाइनल में पहुंचे सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ बुधवार को विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ बुधवार को विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.

Advertisement

आठवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और जेई झेंग ने मिक्स्ड डबल्स में स्वीडन जोहान बर्नस्ट्रॉम और काटालिन मोरासी की जोड़ी को 7-6, 3-6, 6-1 से हराया. यह मैच एक घंटा 29 मिनट चला. विंबलडन का नौवां दिन भारत के लिए एक और सफलता वाला रहा.

दिन के एक अन्य मुकाबले में सानिया मिर्जा और होरिया टेकाउ की दूसरी वरीय भारतीय-रोमानियाई जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जोड़ी ने एरिक ब्यूटोरैक और एलीज कार्नेट की अमेरिकी-फ्रांसीसी जोड़ी को 6-1, 7-5 से हराया.

बोपन्ना ने एक दिन पहले एक और सफलता हासिल की और विंबलडन के आठवें दिन अपने जोड़ीदार के साथ मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए. बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार रोजर वेसेलिन ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सटेड को पांच सेट तक चले मुकाबले में 7-5, 7-6, 6-7, 6-7, 6-2 से पराजित किया.

Advertisement

भारत के लिएंडर पेस भी अपने चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक के साथ मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना बोपन्ना और वेसेलिन के साथ होगा.

पेस और स्टेपानेक की चौथी वरीय जोड़ी ने सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक और फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया. विंबलडन के आठवें दिन हालांकि मेंस डबल्स में भारत के एक अन्य वरिष्ठ टेनिस स्टार महेश भूपति अपने जोड़ीदार ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल के साथ क्वार्टर फाइनल में हार गए.

भूपति और नोल्स को अंतिम-8 दौर में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक और बॉब के हाथों 7-6, 7-6, 7-6 से हार मिली. मिक्स्ड डबल्स में पेस को भी हार का सामना करना पड़ा. पेस और साईसाई झेंग की भारतीय-चीनी जोड़ी को अमेरिका के एरिक बुटोराक और फ्रांस की एलिज कार्नेट के हाथों 3-6, 3-6 से हार मिली.

Advertisement
Advertisement