अमेरिकी ओलंपिक संघ के अनुसार 2024 में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अमेरिका की ओर से बोस्टन शहर का नाम प्रस्तावित किया जाएगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बोस्टन ने कभी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है.
अमेरिका में ओलंपिक खेल आखिरी बार 1996 में अटलांटा में आयोजित हुए थे. न्यूयार्क और शिकागो ने हालांकि 2012 और 2016 ओलंपिक खेलों के लिए भी मेजबानी की दावेदारी पेश की थी.
गौरतलब है कि 2024 ओलंपिक खेलों के लिए इटली के रोम और जर्मनी के बर्लिन शहर भी दावेदारी पेश करने वाले हैं. इसके अलावा इस्तांबुल, पेरिस, दोहा जैसे दुनिया के अन्य शहर भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दौड़ में शामिल हैं.
ओलंपिक खेल-2024 की मेजबानी पर आखिरी फैसला साल 2017 के मध्य में होना है.
इनपुटः IANS