scorecardresearch
 

भारत को 'पीटा' अब एशेज जीतेगी इंग्लिश टीमः इयान बॉथम

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान इयान बॉथम का मानना है कि टीम इंडिया को बुरी तरह हराकर इंग्लैंड ने अगले साल एशेज सीरीज जीतने की ओर कदम बढ़ा लिया है.

Advertisement
X

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान इयान बॉथम का मानना है कि टीम इंडिया को बुरी तरह हराकर इंग्लैंड ने अगले साल एशेज सीरीज जीतने की ओर कदम बढ़ा लिया है.

बॉथम ने कहा कि लॉर्ड्स में हारने के बाद इंग्लैंड टीम ने जिस तरह से वापसी की उससे साबित हो गया है कि आने वाले 12 महीनों में ये टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी. इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड को लगातार जीतना जारी रखना होगा, जिससे टीम एशेज में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले.

टेस्ट क्रिकेट में 7 महीने का लंबा गैप है. लेकिन बॉथम ने कहा कि ये समय जल्द ही बीत जाएगा और इंग्लैंड टीम को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

इसके अलावा बॉथम ने जेम्स एंडरसन की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि जब तक ये गेंदबाज इंग्लैंड टीम के आक्रमण की अगुवाई कर रहा है तब तक टीम शानदार प्रदर्शन करती रहेगी.

Advertisement
Advertisement