scorecardresearch
 

PAK मूल के बॉक्सर आमिर खान पर मैनचेस्टर में हमला, रोडरेज के हुए शिकार

30 वर्षीय आमिर खान के साथ यह घटना उनके गृहनगर ग्रेट मैनचेस्टर के बॉल्टन में हुई. दोनों पक्षों के बीच मामला जब बिगड़ा जिस समय दोनों कारों के बीच टक्कर हुई, कहा जा रहा है कि इस दौरान आमिर की कार ने गलत टर्न किया था.

Advertisement
X
रोडरेज का शिकार हुए बॉक्सर आमिर खान
रोडरेज का शिकार हुए बॉक्सर आमिर खान

Advertisement

पाकिस्तानी मूल के बॉक्सिंग चैंपियन आमिर खान पर मैनचेस्टर में हमला हुआ है. आमिर की रेंजरोवर गाड़ी रोडरेज का शिकार हुई, एक कार ने आमिर की कार को टक्कर मारी. जिसके बाद कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया.

30 वर्षीय आमिर खान के साथ यह घटना उनके गृहनगर ग्रेट मैनचेस्टर के बॉल्टन में हुई. दोनों पक्षों के बीच मामला जब बिगड़ा जिस समय दोनों कारों के बीच टक्कर हुई, कहा जा रहा है कि इस दौरान आमिर की कार ने गलत टर्न किया था. तभी दोनों पक्षों में लड़ाई हुई, इस दौरान एक व्यक्ति ने उनपर हमला भी किया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह वाक्या स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह 9.15 पर हुआ था. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, अभी इस मामले में जांच जारी है, वहीं जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था उसने गलत टर्न लिया जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि पहली गाड़ी के ड्राइवर पर हमला भी हुआ है.

Advertisement

विजेंदर को चेताया था
आपको बता दें कि आमिर खान वही बॉक्सर हैं, जिन्होंने 2015 में भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को चेतावनी दी थी. आमिर ने डबल्यूओ एशिया पैसेफिक का टाइटल जीतने पर विजेंद्र को बधाई देते हुए कहा था कि खिताब के लिए बधाई, सपने देखो पर सावधान रहो बच्चे!

कौन हैं बॉक्सर आमिर खान?
आमिर खान पाकिस्तानी मूल के प्रोफेशनल ब्रिटिश बॉक्सर हैं. साल 2004 के एथेंस ओलंपिक में महज 17 साल की उम्र में सिल्वर मेडल जीतकर वह ओलंपिक मेडल जीतने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा बॉक्सर बन गए थे. साथ ही वह सिर्फ 22 साल की उम्र में डब्ल्यूए लाइट वेल्टरवेट टाइटल जीतते हुए सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले ब्रिटिश बॉक्सर भी हैं. अपने प्रोफेशनल करियर में आमिर खान ने अब तक 35 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 31 में उन्होंने जीत हासिल की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement