राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज अंतरेश लाकड़ा का घुटने की चोट के कारण आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेना संदिग्ध है.
उन्हें पटियाला में अनुकूलन शिविर के दौरान यह चोट लगी. राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप 2005 में कांस्य पदक जीतने वाले लाकड़ा ने कहा, ‘पटियाला में राष्ट्रमंडल खेलों के शिविर के दौरान चार माह पहले मेरे घुटने में चोट लगी और मैं अब भी पूरी तरह फिट नहीं हूं.’
राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से फिट नहीं हूं क्योंकि डाक्टर ने मुझे कहा है कि पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ महीने लगेंगे.’