पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज माइक टायसन का पूरा करियर विवादों से भरा रहा है. इसी कारण उन्हें 'द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट' यानि इस ग्रह पर मौजूद सबसे बुरा इंसान भी कहा जाता है. टायसन कैलिफोर्निया में व्यवसाय में उतर आए हैं. इस जगह गांजा पीने को कानूनी मान्यता है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, 53 साल के टायसन ने बताया कि वह हर महीने तकरीबन 40,000 डॉलर का गांजा फूंकते हैं. भारतीय रुपये में अगर इस रकम को तब्दील किया जाए तो यह 28 लाख रुपये होती है. इबेन ब्रिटोन के साथ पॉड कास्ट पर बात करते हुए टायसन ने कहा, 'हम एक महीने में कितने का गांजा पीते हैं? तकरीबन 40,000 डॉलर.'
टायसन का जवाब देते हुए ब्रिटोन ने कहा, 'हम सभी यहां एक महीने के अंदर 10 टन गांजा पी जाते हैं वो भी बिना रूके, हर पल नशा.'
टायसन ने कहा, "क्या यह पागलपन नहीं है.'