बॉक्सर सरिता देवी ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक लेने से इंकार करने पर माफी मांगी है. उन्होंने साथ ही कहा है कि पोडियम पर उनका व्यवहार सुनियोजित नहीं था. इंचियोन एशियाई खेलों के विवादित सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक लेने से इंकार करने पर सरिता को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था. निलंबन के कारण सरिता के कोरिया के जेजू द्वीप में 19 नवंबर से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं.
सरिता ने कहा, ‘मेरे 14 साल के करियर में मैं कभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में किसी तरह की अनुशासनहीनता में शामिल नहीं रही. मैंने वर्ष 2001 में अमेरिका में पहली विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लिया और मैं विश्व में चर्चित में से एक एमेच्योर महिला मुक्केबाज रही हूं, मैं आपके कार्यालय से मेरे पक्ष पर विचार करने और इंचियोन एशियाई खेल 2014 की घटनाओं के लिए मुझे माफ करने का अनुरोध करती हूं.’
सरिता ने यह भी कहा कि पोडियम पर उनका व्यवहार सुनियोजित नहीं था और ना ही उन्हें इस तरह के व्यवहार के लिए उनके पति या रिंग के अंदर मौजूद तीन कोचों ने प्रेरित किया. इन कोचों को भी एआईबीए ने निलंबित किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं जिक्र करना चाहती हूं कि मेरे पति को एआईबीए के तकनीकी प्रतिनिधियों की उपस्थिति की जानकारी नहीं थी और उन्होंने उपस्थित सभी को एशियाई खेलों का आयोजक समझा.’ सरिता ने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि पदक समारोह के दौरान मेरा आचरण सुनियोजित नहीं था और यह भावनाओं का इजहार था, जिसके लिए मैं एक बार फिर माफी मांगती हूं.’ उन्होंने एआईबीए से उन पर लगा निलंबन हटाने का अनुरोध किया.
उधर खेल मंत्रालय ने सोमवार को नवगठित बॉक्सिंग इंडिया से एल सरिता देवी और तीन कोचों पर एआईबीए द्वारा लगाए गए अस्थायी निलंबन को हटाने की दिशा में काम करने और वैश्विक संस्था को जवाब देने में उनकी मदद करने के लिए कहा.
तीन कोचों गुरबख्श सिंह संधू, बी इग्लेसियास फर्नांडिस और सागर मल दयाल पर भी अगले नोटिस तक सभी स्तर की स्पर्धाओं और बैठकों में भाग लेने से अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. पोडियम पर सरिता द्वारा विरोध जताने पर एआईबीए के कड़े नजरिये के बाद खेल मंत्रालय, भारतीय ओलंपिक संघ और बाक्सिंग इंडिया ने सोमवार को बैठक करके भविष्य की रणनीति तैयार की. इस बैठक में खेल सचिव अजीत शरण, आईओए प्रमुख एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता, भारत के एआईबीए प्रतिनिधि किशन नारसी, संधू और बाक्सिंग इंडिया के प्रमुख संदीप जाजोदिया शामिल थे. हालांकि बाक्सिंग इंडिया को सरकार और आईओए ने अभी मान्यता नहीं दी है.
इनपुटः भाषा से