प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतर चुके भारतीय स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जीत का सिक्सर लगाया है. अपने छठे मैच में विजेंदर ने पोलैंड के मुक्केबाज आंद्रेजेज सोल्ड्रा को हराया.
यह मैच लंदन में खेला गया. मैच की शुरुआत से ही विजेंदर सोल्ड्रा पर भारी रहे. विजेंदर के मुक्कों की बरसात के आगे सोल्ड्रा तीसरे राउंड में नॉकआउट हो गए. विजेंदर का अगला मुकाबला भारत में होना है.
बता दें कि सोल्ड्रा कोई और नहीं बल्कि वही बॉक्सर हैं, जिन्होंने मैच से पहले विजेंदर को आसानी से हराने की बात कही थी. सोल्ड्रा ने कहा था कि अभी तक विजेंदर ने जिन-जिन बॉक्सरों को हराया है, वे उनसे ज्यादा ताकतवर हैं.