अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में भारत की वापसी कराते हुए एआईबीए ने शुक्रवार को कोरिया के जेजू आईलैंड्स पर चल रही अपनी कांग्रेस में हाल ही में निर्वाचित बॉक्सिंग इंडिया को सर्वसम्मति से स्थाई सदस्यता दे दी. बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि एआईबीए ने जेजू आईलैंड्स पर चल रही कांग्रेस के दौरान सर्वसम्मति से हमें स्थायी सदस्य बना लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘बॉक्सिंग इंडिया भारत को विश्व मुक्केबाजी में ऊंचा मुकाम दिलाने के लिये हरसंभव प्रयास करेगा. हम देश में मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे.’
भारत को भारतीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ के चुनावों में संभावित धांधली के कारण दिसंबर 2012 को अस्थायी निलंबन झेलना पड़ा था. विभिन्न राज्य ईकाइयों के बीच लंबी प्रशासनिक लड़ाइयों के बाद नई ईकाई के चयन के लिये चुनाव सितंबर में कराये गए जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ का पर्यवेक्षक मौजूद था. बॉक्सिंग इंडिया को पहले एआईबीए से अस्थाई मान्यता मिली थी लेकिन उसे अभी भी खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता नहीं मिली है. जाजोदिया ने कहा, ‘अब हमारा अगला कदम खेल मंत्रालय से मान्यता और आईओए से सदस्यता लेना होगा.’
बॉक्सिंग इंडिया के महासचिव जय कोवली ने कहा कि एआईबीए से स्थाई सदस्यता मिलने पर अब देश में खेल के विकास का काम सुचारू रूप से हो सकेगा. उन्होंने कहा, ‘मुक्केबाजी भारत का प्रमुख खेल है और खेल में हम सभी गिरते हैं लेकिन गिरकर उठना अहम है. बॉक्सिंग इंडिया एआईबीए के साथ मिलकर देश में मुक्केबाजी के सभी कार्यक्रमों को जल्दी शुरू करना चाहता है जिसमें अभ्यास, विकास और प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘हम एआईबीए प्रो मुक्केबाजी और विश्व मुक्केबाजी सीरिज जैसे प्रारूपों में भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज करायेंगे चूंकि इससे हमारे मुक्केबाजों को अच्छे मौके मिलेंगे. अस्थाई मान्यता मिलने के बाद बॉक्सिंग इंडिया ने महिलाओं के लिये रायपुर में सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कराई और अब जल्दी ही पुरुष वर्ग में चैम्पियनशिप करायेगा.
इनपुटः भाषा