scorecardresearch
 

मुक्केबाज मोहम्मद अली अस्पताल में भर्ती, निमोनिया की शि‍कायत

बॉक्सिंग की दुनिया से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को निमोनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अली के प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि तीन बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन का उपचार जारी है, जबकि उनकी स्थि‍ति स्थि‍र है.

Advertisement
X
मोहम्मद अली की फाइल फोटो
मोहम्मद अली की फाइल फोटो

बॉक्सिंग की दुनिया से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को निमोनिया की शि‍कायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अली के प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि तीन बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन का इलाज जारी है और उनकी स्थि‍ति स्थि‍र है.

Advertisement

गुनेल ने शनिवार को बताया, 'उन्हें रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें निमोनिया है, हालांकि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.' गुनेल ने यह बताने से इनकार कर दिया कि 72 वर्षीय अली को कहां भर्ती किया गया है. गुनेल ने कहा कि अली का परिवार प्राइवेसी बनाए रखना चाहता है और इसलिए इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.

-इनपुट एपी से

Advertisement
Advertisement