पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन (69 किग्रा) एआईबीए की ताजा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गये लेकिन ओलंपिक के नायक विजेंदर सिंह (75 किग्रा) इसमें जगह नहीं बना पाये.
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने पिछले महीने बाकू विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. ताजा रैंकिंग में उनके 1300 अंक हैं जिससे वह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की दस भार वर्ग की रैंकिंग में सबसे उपरी स्थान पर काबिज भारतीय बन गये हैं.
विकास के भार वर्ग में शीर्ष पर उक्रेन के तारस शेलेस्तायुक हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय को हराया था. चार भारतीयों एल देवेंद्रों सिंह (49 किग्रा), जय भगवान (60 किग्रा), मनोज कुमार (64 किग्रा) और विकास ने विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर ओलंपिक के लिये भी क्वालीफाई किया और इन चारों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.
लेकिन इस चैंपियनशिप के पहले दौर में ही बाहर होने वाले दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर दो साल पहले के अंकों को हटाये जाने के कारण मिडिलवेट मुक्केबाजों की रैंकिंग में जगह नहीं बना पाये हैं.
वर्तमान रैंकिंग में 2009 विश्व चैंपियनशिप में अर्जित अंक हटा दिये गये हैं. विजेंदर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने मिलान में यह उपलब्धि हासिल की थी जिससे वह रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे थे.
एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले संतोष हरिजन 52 किग्रा भार वर्ग में 300 अंक लेकर 39वें स्थान पर हैं. युवा ओलंपिक में रजत पदक विजेता शिव थापा 56 किग्रा में 600 अंक के साथ 16वें स्थान पर हैं.
जयभगवान ताजा रैंकिंग में 500 अंक के साथ लंबी छलांग लगाकर 53वें से 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं. इससे पहले कभी रैंकिंग में जगह नहीं बना पाने वाले मनोज ने 32वें स्थान से इसमें प्रवेश किया है.
उनके 350 अंक हैं. मिडिलवेट वर्ग जिसे कि विजेंदर के कारण जाना जाता है, की रैंकिंग में अब केवल एकमात्र भारतीय कुलदीप सिंह हैं. उनके 200 अंक हैं औश्र वह 45वें स्थान पर हैं. दिनेश कुमार (81 किग्रा) रैंकिंग में 12वें से 56वें स्थान पर लुढ़क गये हैं. सुपरहैवीवेट वर्ग में परमजीत समोटा 337. 5 अंक लेकर 33वें स्थान पर हैं. कोई भी भारतीय मुक्केबाज 91 किग्रा भार वर्ग की रैंकिंग में शामिल नहीं है.