फीफा वर्ल्ड कप 2014 के पहले ही मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया. इस मैच में भले ही क्रोएशिया के खिलाफ जीत ब्राजील की हुई वो भी 3-1 के अंतर से, पर मैच के सभी गोल ब्राजीली खिलाड़ियों ने ही किए. मैच का पहला गोल क्रोएशिया के खाते में गया वो भी बिना मेहनत किए.
दरअसल, मैच का पहला गोल क्रोएशिया को ब्राजीली खिलाड़ी मार्सेलो की गलती से मिला. मार्सेला का पैर लगते ही बॉल ब्राजील के ही गोल पोस्ट में दाखिल हो गई, जिससे वर्ल्ड कप का पहला गोल क्रोएशिया के नाम हो गया.
ब्राजील के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने खुद अपनी टीम के खिलाफ गोल किया.
आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2014 के पहले मैच में ब्राजील ने बाजी मार ली. रोमांचक मुकाबले में ब्राजील ने क्रोएशिया को 3-1 से हराया. ब्राजील की तरफ से नेमार ने 2 और ऑस्कर ने एक गोल किए. इस जीत के साथ ही ब्राजील के खाते में 3 अंक जुड़ गए हैं.