ब्राजील और कोरिया के बीच कनाडा के मांट्रियल में खेले गए फीफा महिला विश्वकप के ग्रुप ई के दूसरे मुकाबले में ब्राजील ने जीत दर्ज करने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस मैच को ब्राजील ने 2-0 से जीता. ब्राजील की स्टार मिडफील्डर फॉर्मिगा ने मैच के पहले हाफ में गोल दागकर ब्राजील को बढ़त दिलाई और इस गोल के साथ ही फॉर्मिगा विश्वकप में गोल करने वाली सबसे ज्यादा उम्र की खिलाड़ी हो गईं. एक बार बढ़त मिलने के बाद ब्राजीली खिलाड़ियों ने ना तो पीछे मुड़कर देखा और ना ही कोरियन्स को वापसी का मौका दिया.
मैच के दूसरे हाफ में फॉर्मिगा को कोरियाई कप्तान चो सोह्युन ने बॉक्स में गिरा दिया जिसके चलते ब्राजील को पेनाल्टी किक मिल गई और ब्राजीली कप्तान और मिडफील्डर मार्टा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए स्पॉट किक के जरिए गोल दागकर महिला विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आपको बता दें कि मार्टा ने ब्राजील की तरफ से अब तक कुल 93 मैच खेले हैं और इन 93 मैचों में उसने 92 गोल दागे हैं. फॉर्मिगा को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.