scorecardresearch
 

FIFA World Cup: कोलंबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ब्राजील

ब्राजील ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइल में जगह बनाई तो पूरे ब्राजील में खुशी की लहर दौड़ गई. पिछले दो वर्ल्ड कप में क्‍वार्टर फाइनल से ही बाहर हो रही ब्राजील के प्रशंसकों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की खुशी खास रही. लेकिन इस खुशी में तब ग्रहण लग गया जब इसी मैच में चोटिल हुए उनके स्‍टार खिलाड़ी नेमार चोट के कारण वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए.

Advertisement
X
गोल करने के बाद जश्‍न मनाते थियागो सिल्‍वा
गोल करने के बाद जश्‍न मनाते थियागो सिल्‍वा

ब्राजील ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइल में जगह बनाई तो पूरे ब्राजील में खुशी की लहर दौड़ गई. पिछले दो वर्ल्ड कप में क्‍वार्टर फाइनल से ही बाहर हो रही ब्राजील के प्रशंसकों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की खुशी खास रही. लेकिन इस खुशी में तब ग्रहण लग गया जब इसी मैच में चोटिल हुए उनके स्‍टार खिलाड़ी नेमार चोट के कारण वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए.

Advertisement

नेमार मैच के दौरान 88वें मिनट में चोटिल हो गए थे और उन्‍हें मैदान से ही स्‍ट्रैचर पर बाहर ले जाना पड़ा. बाद में उनके वर्ल्‍ड कप से बाहर होने की खबर आयी, जो निश्चित तौर पर ब्राजील के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है.


पूरे मैच में ब्राजील रहा हावी

ब्राजील में खेले जा रहे फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान ब्राजील ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मैच शुरू होते ही ब्राजील ने कोलंबिया के ऊपर हमले शुरू कर दिए और उन्‍हें इसका फायदा भी हुआ. खेल शुरू हुए अभी 7 ही मिनट हुए थे कि थियागो सिल्‍वा ने गेंद कोलंबिया के गोल पोस्‍ट में पहुंचा दी. ब्राजील की तरफ से दूसरा गोल 69वें मिनट में डेविड लुइज ने किया.

Advertisement

पिछले 2 वर्ल्‍ड कप में क्‍वार्टर फाइनल से ही बाहर हो रही ब्राजील की टीम ने अपने देश में हो रहे इस वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में ब्राजील का मुकाबला 8 जुलाई को जर्मनी से होगा. जर्मनी ने पहले क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

कोलंबिया ने इस मैच में वापस आने की बहुत कोशिशें की और उसकी ये काशिशें मैच के 80वें मिनट में रंग लाईं. कोलंबिया के खिलाड़ी जेम्‍स रोड्रिग्‍ज ने पेनल्‍टी किक से गेंद को ब्राजील के गोल पोस्‍ट में पहुंचा दिया. रोड्रिग्‍ज का यह फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 में छठा गोल है. इस तरह से रोड्रिग्‍ज इस वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस तरह से कोलंबिया के एकमात्र गोल के साथ स्‍कोर 2-1 हो गया और अंत तक यही रहा. ब्राजील ने मुकाबला इसी अंतर से जीत लिया और कोलंबिया को खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया.

Advertisement
Advertisement