scorecardresearch
 

नेमार पर टैक्स चोरी मामले में रोड़ा डालने पर 12 लाख डॉलर का जुर्माना

संघीय क्षेत्रीय अदालत के आदेश के तहत यह जुर्माना पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी, उनके माता-पिता और उनका वित्तीय संबंधी कार्यभार संभालने वाली कंपनियों पर लागू होता है.

Advertisement
X
नेमार
नेमार

Advertisement

ब्राजील की एक अदालत ने दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी नेमार कर चोरी मामले को निरंतर रूप से बाधित करने के लिए 38 लाख रेइस (12 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया है. संघीय क्षेत्रीय अदालत के आदेश के तहत यह जुर्माना पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी, उनके माता-पिता और उनका वित्तीय संबंधी कार्यभार संभालने वाली कंपनियों पर लागू होता है.

नेमार पर लगा जुर्माना

न्यायाधीश कार्लोस मुटा ने कहा कि नेमार और उनके प्रतिनिधियों ने अंतिम निर्णय में देरी करने के लिए अपील प्रक्रियाओं का उपयोग करके गलत किया है. नेमार के प्रतिनिधियों ने हालांकि, इस पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पेरिस सेंट जर्मेन के 25 वर्षीय खिलाड़ी नेमार पर 2011 से 2013 तक 6.36 करोड़ रेइस (2.004 करोड़ डॉलर) की कर चोरी का आरोप है.

पहले भी फंस चुके हैं नेमार

Advertisement

ये पहला मौका नहीं है जब कोई फुटबॉलर टैक्स चोरी के आरोप में फंसा है. इसी साल रोनाल्डो पर भी लगभग 14.7 मिलियन यूरो टैक्स चोरी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद रोनाल्डो को कई बार कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ा था. वहीं, लियोनल मेसी भी टैक्स चोरी विवाद में फंस चुके हैं, जिसमें कोर्ट ने उन्हें 21 महीने की सजा सुनाई थी.

Advertisement
Advertisement