scorecardresearch
 

दुष्कर्म का मामला: ब्राजीली फुटबॉलर रोबिन्हो को 9 साल की जेल

अल्बानिया की महिला के साथ गैंगरैप का दोषी पाया है.

Advertisement
X
रोबिन्हो
रोबिन्हो

Advertisement

ब्राजील के फॉरवर्ड खिलाड़ी रोबिन्हो को 2013 में मिलान में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद नौ साल की सजा दी गई है.

इटली की अदालत ने एसी मिलान और रियल मैड्रिड के पूर्व स्ट्राइकर रोबिंहो और पांच अन्य खिलाड़ियों को अल्बानिया की महिला के साथ गैंगरैप का दोषी पाया है. 33 वर्षीय रोबिंहो को पीड़िता को 71,000 डॉलर मुआवजे के तौर पर देने को कहा गया है.

रोबिन्हो के साथियों की सुनवाई पर फिलहाल किसी कारणवश रोक लगा दी गई है. रोबिंहो इटली के क्लब एसी मिलान के लिए 2010 से 2015 तक खेले हैं. वह एक भी सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे.

रोबिन्हो के इंस्टाग्राम पर लिखा गया है, ‘हम यह बात साफ करना चाहते हैं कि उन्होंने पहले ही बचाव में अपना पक्ष रख दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह इस घटनाक्रम में शामिल नहीं थे.’ सजा हालांकि तब तक लागू नहीं की जाएगी जब तक अपील की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोबिन्हो और बाकी पांच लोगों ने महिला को इतनी शराब पिलाई कि वह बेहोश हो गई और उसके बाद उसका गैंग रैप किया.

Advertisement
Advertisement