ब्राजील ने कहा है कि वह फुटबॉल विश्व कप के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1,57,000 सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रहा है. विश्व की शुरुआत 20 दिन के भीतर होनी है जबकि इससे पहले ब्राजील में हिंसक प्रदर्शन और हड़ताल का दौर चल रहा है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह प्रतियोगिता के लिए नौसेना, वायुसेना और थलसेना के 57,000 कर्मचारी मुहैया कराएगा इनमें से 21,000 को हमेशा अलर्ट की स्थिति में रखा जाएगा जो तब कार्रवाई करेंगे जब तुरंत हस्तक्षेप की जरूरत पड़ेगी.
मंत्रालय ने 2012 से अपने सुरक्षाबलों के आधुनिकीकरण और उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए तैयार करने के इरादे से 32 करोड़ 20 लाख डालर खर्च किए हैं. विश्व कप का आयोजन 12 जून से 13 जुलाई तक किया जाएगा.