scorecardresearch
 

ब्राजील पुलिस ने विश्व कप फाइनल से पहले प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया

ब्राजील पुलिस ने विश्व कप के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने के संदेह में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय न्यूज मीडिया को बताया कि उन्होंने 19 लोगों को रियो डि जिनेरियो में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
साओ पाओले की 12 जून की इस तस्‍वीर में पुलिस की हिरासत में एक प्रदर्शनकारी
साओ पाओले की 12 जून की इस तस्‍वीर में पुलिस की हिरासत में एक प्रदर्शनकारी

ब्राजील पुलिस ने विश्व कप के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने के संदेह में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय न्यूज मीडिया को बताया कि उन्होंने 19 लोगों को रियो डि जिनेरियो में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये गिरफ्तारियां अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच रियो के माराकाना स्टेडियम में होने वाले विश्व कप फाइनल के दौरान विरोध प्रदर्शनों को रोकने के मकसद से की गई हैं.

पुलिस ने 'जी वन' न्यूज पोर्टल से कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के कब्जे से गैस मास्क, पटाखे और हथियार जब्त किये हैं.

पुलिस ने कहा था कि शहर में होने वाले फाइनल के लिये 25,000 से ज्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. ब्राजील के इतिहास में यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.

Advertisement
Advertisement