ब्राजील पुलिस ने विश्व कप के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने के संदेह में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय न्यूज मीडिया को बताया कि उन्होंने 19 लोगों को रियो डि जिनेरियो में गिरफ्तार किया है.
ये गिरफ्तारियां अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच रियो के माराकाना स्टेडियम में होने वाले विश्व कप फाइनल के दौरान विरोध प्रदर्शनों को रोकने के मकसद से की गई हैं.
पुलिस ने 'जी वन' न्यूज पोर्टल से कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के कब्जे से गैस मास्क, पटाखे और हथियार जब्त किये हैं.
पुलिस ने कहा था कि शहर में होने वाले फाइनल के लिये 25,000 से ज्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. ब्राजील के इतिहास में यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.