ब्राजील फुटबॉल के नशे में डूबा हुआ है और उसके साथ दुनिया के दर्जनों देशों पर भी ऐसा ही खुमार छाया है. आज की रात उनके लिए जुनून और जश्न की रात है. कुछ ही देर में फीफा वर्ल्ड कप यानी फुटबॉल का महाकुंभ शुरू हो रहा है.
पहले ही मैच में मेजबान का मुकाबला क्रोएशिया से है. ब्राजील में फुटबॉल 'अध्यात्म' की तरह है और यहां के लोगों की रगों में यह जोश के साथ दौड़ता है.
एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले वाले इस टूर्नामेंट में फुटबॉल की दुनिया के सभी खिलाड़ियों का मेला लगा हुआ है. हर बड़े खिलाड़ी के जादू से सम्मोहित होने को बेताब हैं दुनिया के अरबों लोग, क्योंकि फुटबॉल ही ऐसा खेल है, जो सारी दुनिया में खेला जाता है. यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व और लातिनी अमेरिकी देशों में तो यह जुनून है और लोग सब कुछ भूलकर इसे देखते हैं.
एक से एक बड़े खिलाड़ी जैसे रोनॉल्डो, रूनी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कोम्पनी, लिओ मेस्सी, नीमार, लुका, करीम वेंजेमा, जेम्स रोड्रिग्स, मार्सेलो, सर्जियो रामोस, थिएगो सिल्वा, दानी आल्व्स, अदिन देको, आइकर कैसिलस जैसे जाबांज खिलाड़ियों के हुनर और फुर्ती देखने का इससे बढ़िया मौका फिर कभी नहीं आएगा.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में इस बार 35 करोड़ 80 लाख डॉलर की राशि दांव पर लगी हुई है, जिसमें विजेता को साढ़े तीन करोड़ डॉलर की राशि आयोजकों की ओर से मिलेगी, जबकि उसके खिलाड़ियों को दुनिया भर में स्पॉन्सरशिप के करोडों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे. जो खिलाडी़ इस वर्ल्ड कप में जलवा दिखाएगा, उसके तो वारे-न्यारे हैं.
आज का मैच ब्राजील के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज की जीत उसके मनोबल को बढ़ाएगी. ब्राजील फुटबॉल की दुनिया का सबसे सफल राष्ट्र माना जाता है. इस मैच में जहां लोगों की नजर ब्राजील के नीमार और मार्सेलो पर होंगी, तो वहीं क्रोएशिया के लुका और इवान मोड्रिक पर सबकी निगाहें होंगी. यह मैच बेहद रोमांचक होगा और स्पीड के दीवानों को आह्लादित कर देगा. इतनी तेजी और फुर्ती की आप देखते भर रह जाएंगे.
आज की शाम को खुशनुमा बनाने के लिए पॉप सुपरस्टार जेनिफर लोपेज़ खुद आ रही हैं. उनके दीवानों को जानकर खुशी होगी कि वह अपना ऑफिशियल वर्ल्ड कप गीत 'वी आर वन' गाएंगी. उनका साथ देंगे रैपर पिटबुल और ब्राजीली सिंगर क्लाउडिया लीते.
इस समारोह को देखने के लिए 60,000 दर्शक स्टेडियम में होंगे, जबकि दुनिया के लगभग हर देश में यह टीवी पर देखा जाएगा.
बस थोड़ी ही देर का इंतजार है. दिल थामकर बैठिए, शुरू होने ही वाला है जश्न और जुनून का एक महा दौर. भारतीय समय रात डेढ़ बजे यह समारोह और दिल की धड़कनें रोक देने वाला यह मैच सोनी पिक्स पर देखा जा सकेगा.