scorecardresearch
 

फीफा वर्ल्ड कप 2014: ब्राजील के स्ट्राइकर हल्क चोटग्रस्त

ब्राजील के फॉरवर्ड खिलाड़ी हल्क चोट के कारण रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया. वह ग्रुप-ए में मेक्सिको के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
नेमार के साथ 7 नंबर की जर्सी में हैं हल्क
नेमार के साथ 7 नंबर की जर्सी में हैं हल्क

ब्राजील के फॉरवर्ड खिलाड़ी हल्क चोट के कारण रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया. वह ग्रुप-ए में मेक्सिको के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं.

Advertisement

हल्क ने ब्राजीलियाई टीवी चैनल ग्लोबो से कहा, ‘मैनें हल्का दर्द महसूस किया और एहतियातन रुक गया क्योंकि हमारे अगले मैच में केवल दो दिन बाकी हैं.’

हल्क को यह चोट ब्राजील की मुख्य टीम और सुरक्षित खिलाड़ियों के बीच टेरेसोपोलिस ट्रेनिंग कैंप में खेले गए मैच के दौरान लगी.

हल्क की जगह चेल्सी के लिए खेलने वाले मिडफील्डर रमायर्स को मौका दिया गया. माना जा रहा है कि अगर हल्क मैच से पहले फिट नहीं होते है तो उन्हें मौका दिया जा सकता है.

हल्क ने कहा, ‘यह विश्व कप है और मैं खेलना चाहता हूं. मैं फिट होने की कोशिश करूंगा लेकिन आखिरी फैसला कोच लुइस फेलिप स्कोलारी ही लेंगे.’

मेजबान टीम विश्व कप का पहला मैच क्रोएशिया से 3-1 से जीतकर ग्रुप-ए में सबसे ऊपर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement