scorecardresearch
 

फुटबॉल विश्व कप से चंद दिन पहले ब्राजील के हवाई अड्डे नहीं तैयार

फुटबॉल वर्ल्‍ड कप शुरू होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है लेकिन अभी तक ब्राजील के हवाई अड्डे तैयार नहीं हैं. विश्व कप से ऐन पहले ब्राजील सरकार ने अपने पुराने हवाई अड्डों की समस्याओं को नजरंदाज किया है.

Advertisement
X
ब्राजील के पोर्टो एलेग्रे स्थित सलगाडो फिल्‍हो इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ब्राजील के पोर्टो एलेग्रे स्थित सलगाडो फिल्‍हो इंटरनेशनल एयरपोर्ट

फुटबॉल वर्ल्‍ड कप शुरू होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है लेकिन अभी तक ब्राजील के हवाई अड्डे तैयार नहीं हैं. विश्व कप से ऐन पहले ब्राजील सरकार ने अपने पुराने हवाई अड्डों की समस्याओं को नजरंदाज किया है. अधिकांश हवाई अड्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है.

Advertisement

12 जून से शुरू हो रहे विश्व कप फुटबाल से पहले बुनियादी ढांचा सुधारना ब्राजील के लिये बड़ी चुनौती बना हुआ है. अधिकांश प्रोजेक्ट पर काम समय से पीछे चल रहा है जिनमें कई स्टेडियम शामिल हैं. सरकार का कहना है कि परिवहन सुविधाओं का नवीनीकरण दीर्घकालीन सोच के साथ किया जा रहा है, सिर्फ विश्व कप के लिये नहीं.

विमानन मंत्री वेलिंगटन मोरेइरा फ्रेंको ने कहा, हमारा नया लक्ष्य देश में नये हवाई अड्डे बनाना है. मैं भरोसा देता हूं कि हम विश्व कप के लिये तैयार हैं. साओ पाउलो देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहां तीसरा टर्मिनल अभी आंशिक तौर पर ही काम कर रहा है. इससे पुराने टर्मिनलों पर भार बढ़ा है. रियो के गालियाओ हवाई अड्डे पर भी नवीनीकरण का काम अभी पूरा नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement