फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है लेकिन अभी तक ब्राजील के हवाई अड्डे तैयार नहीं हैं. विश्व कप से ऐन पहले ब्राजील सरकार ने अपने पुराने हवाई अड्डों की समस्याओं को नजरंदाज किया है. अधिकांश हवाई अड्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है.
12 जून से शुरू हो रहे विश्व कप फुटबाल से पहले बुनियादी ढांचा सुधारना ब्राजील के लिये बड़ी चुनौती बना हुआ है. अधिकांश प्रोजेक्ट पर काम समय से पीछे चल रहा है जिनमें कई स्टेडियम शामिल हैं. सरकार का कहना है कि परिवहन सुविधाओं का नवीनीकरण दीर्घकालीन सोच के साथ किया जा रहा है, सिर्फ विश्व कप के लिये नहीं.
विमानन मंत्री वेलिंगटन मोरेइरा फ्रेंको ने कहा, हमारा नया लक्ष्य देश में नये हवाई अड्डे बनाना है. मैं भरोसा देता हूं कि हम विश्व कप के लिये तैयार हैं. साओ पाउलो देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहां तीसरा टर्मिनल अभी आंशिक तौर पर ही काम कर रहा है. इससे पुराने टर्मिनलों पर भार बढ़ा है. रियो के गालियाओ हवाई अड्डे पर भी नवीनीकरण का काम अभी पूरा नहीं हुआ है.