फीफा विश्व कप-2014 के ग्रुप-ए के मैच में मेजबान ब्राजील और मैक्सिको के बीच मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के अंत तक दोनों टीमों में से कोई टीम गोल नहीं कर पाई और स्कोर 0-0 ही रहा.
मैच के दौरान ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार और ऑक्सर ने कई बार मैक्सिको के गोलपोस्ट में बॉल दागनी चाही लेकिन मैक्सिको के गोलकीपर ग्लिलैर्मो ओचोह ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दी.
ब्राजील ने मैच में 11 फाउल किए वहीं मैक्सिको ने 18 फाउल किए. मैच में ज्यादातर गेंद पर कब्जा ब्राजील (53 फीसदी) के खिलाड़ियों का रहा लेकिन वो नतीजा अपने पक्ष में नहीं कर सके.