ब्राजील ने कोलंबिया के खिलाफ कोपा अमेरिका मैच में विरोधी खिलाड़ियों से हुए विवाद के कारण चार मैचों के लिए प्रतिबंधित हुए अपने कप्तान नेमार की सजा के खिलाफ अपील करने का मन बना लिया है.
नेमार महत्वपूर्ण खिलाड़ी, सजा के खिलाफ करेंगे अपील
ब्राजीली टीम के कोच डूंगा ने चिली के सैंटियागो में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ब्राजील परिसंघ का विधि विभाग नेमार के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा. डूंगा ने कहा, 'नेमार फुटबाल में काफी महत्वपूर्ण है और इसलिए उसके खिलाफ लगा प्रतिबंध काफी अधिक है.' उन्होंने कहा, 'हम कुछ भी अपने पक्ष या खिलाफ नहीं चाहते, हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि जो भी हो उचित हो.'
कार्लोस बक्का और पाब्लो अरमेरो से हुआ था नेमार का विवाद
आपको बता दें कि 23 साल के स्टार फॉरवर्ड नेमार ने आखिरी सीटी बजने के बाद कोलंबिया के खिलाड़ी पाब्लो अरमेरो पर गेंद किक की थी. और इसके बाद उन्होंने कोलंबिया के स्ट्राइकर कर्लोस बाक्का को सिर से टक्कर भी मारी थी. इसके जवाब में बक्का ने भी जवाबी हमला किया था, जिसके चलते उनपर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है.
इनपुट भाषा