दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल नियामक संस्था (कॉनमेबोल) के अध्यक्ष अल्जेंद्रो डोमिंगुएज ने कहा कि ब्राजील 2019 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कॉनमेबोल की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी अपने बयान में अल्जेंद्रो ने कहा कि कोपा अमेरिका 2019 टूर्नामेंट के लिए ब्राजील काफी अच्छा रहेगा.
यह ब्राजील में वापसी करने वाला क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट होगा. ब्राजील ने इससे पहले आखिरी बार 1989 में कोपा अमेरिका की मेजबानी की थी. इससे पहले न अन्य बार 1919, 1922 और 1949 में भी इसका आयोजन ब्राजील में किया गया था. यानी 2019 में 30 साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी एक बार फिर ब्राजील लौट रही है.
अमेरिका में जारी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के बारे में पूछे जाने पर अल्जेंद्रो ने मेजबान देश की तारीफ करते हुए कहा कि यह पिछले साल चिली जितना ही खूबसूरत है और ब्राजील में 2019 में भी खूबसूरत होगा.
अल्जेंद्रो ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट का काफी आनंद लिया है और आश्वस्त हूं कि इसका स्तर और भी बढ़ेगा तथा सभी इसे देखेंगे.’