scorecardresearch
 

फुटबॉलर नेमार ने कहा, हम सभी बंदर हैं

वर्ल्ड फुटबॉल में नस्लवाद से पूरी तरह त्रस्त होने के बाद ब्राजीली स्टार नेमार ने ऐसा कुछ कह डाला जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
X
नेमार ने केला लिए अपनी और अपने बेटे की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली
नेमार ने केला लिए अपनी और अपने बेटे की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली

वर्ल्ड फुटबॉल में नस्लवाद से पूरी तरह त्रस्त होने के बाद ब्राजीली स्टार नेमार ने ऐसा कुछ कह डाला जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. नेमार ने चमड़ी के रंग, राष्ट्रीयता और मूल के आधार पर नस्लीय छींटाकशी के शिकार खिलाड़ियों समेत खुद को बंदर कह डाला.

Advertisement

बार्सीलोना के डिफेंडर डानी अल्वेस के बचाव में आए नेमार ने हाथ में केला लिए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली और लिखा, 'हम सभी बंदर हैं.' फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर ने सख्त ताकीद की है कि वर्ल्ड कप में किसी तरह का नस्लीय पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद से दुनिया भर से फुटबालर नस्लीय छींटाकशी के शिकार अल्वेस का समर्थन कर रहे हैं.

ब्लाटर ने ट्विटर पर लिखा, 'डानी अल्वेस के साथ कल जो हुआ, वह भड़काऊ है. हमें सभी तरह के पक्षपात से लड़ना है. विश्व कप में यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

यह घटना विलारीयल में स्पेनिश लीग मैच के दौरान हुई. जब अल्वेस कॉर्नर किक लेने वाले थे, तभी भीड़ में से किसी ने उनके सामने केला फेंका. अल्वेस ने वह केला उठाया, उसे छीला और एक टुकड़ा खाने के बाद कॉर्नर किक ली. केले फेंकने को नस्लीय टिप्पणी की तरह लिया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement