scorecardresearch
 

फिक्सिंग मामले में ब्रेंडन मैक्कुलम को क्लीन चिट, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, 'भ्रष्ट नहीं है'

कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को न्यूजीलैंड क्रिकेट से क्लीन चिट मिल गई है. रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि मैक्कुलम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोई जांच नहीं चल रही है. ऐसी खबरे थीं कि 2008 में उनसे मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था.

Advertisement
X
ब्रेंडन मैक्कुलम
ब्रेंडन मैक्कुलम

कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को न्यूजीलैंड क्रिकेट से क्लीन चिट मिल गई है. रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि मैक्कुलम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोई जांच नहीं चल रही है. ऐसी खबरे थीं कि 2008 में उनसे मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था.

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि कीवी कप्तान खेल को पाक-साफ बनाने के लिए पूरा सहयोग दे रहे हैं और आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के समक्ष उनकी गवाही की खबर ब्रिटिश मीडिया को लीक होने से वह खफा हैं.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, 'हम इसकी पुष्टि करते हैं कि ब्रेंडन आईसीसी की किसी जांच के घेरे में नहीं है और उनकी गवाही की आईसीसी ने तारीफ की है. हमें अपने कप्तान और भ्रष्टाचार मिटाने के खिलाफ उनके प्रयासों पर 100 प्रतिशत यकीन है.'

डेली मेल ने रविवार को ऑनलाइन रिपोर्ट दी है कि मैक्कुलम ने जांचकर्ताओं को बताया कि एक मशहूर पूर्व क्रिकेटर ने 2008 में उनसे दो बार संपर्क किया था. पहली बार कोलकाता में आईपीएल के पहले मैच से पहले और फिर न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के समय.

Advertisement
Advertisement