पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ब्रायन लारा को सचिन तेंदुलकर से बेहतर खिलाड़ी मानते हैं. ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन की चर्चा में खुद को शामिल करते हुए अफरीदी ने कहा कि वेस्टइंडीज का बल्लेबाज अपने युग के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे है.
अफरीदी ने कहा, 'मैंने अपने 16 साल के करियर में जिन खिलाड़ियों को देखा है, उनमें लारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. मैंने उन्हें इस युग के दो अन्य महान बल्लेबाजों तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से बेहतर मानता हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे खेल के प्रत्येक प्रारूप में उन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगा. वह मनमाफिक शॉट खेल सकते हैं.विशेषकर स्पिनर के खिलाफ वह बाउंड्री जड़ने में माहिर रहे है. वह बेहतरीन बल्लेबाज है और मुझे उन्हें खेलते हुए देखने में मजा आता है.'
उन्होंने कहा, 'कई बार मुझे लगा कि वह स्पिन को इतनी अच्छी तरह से खेल रहे हैं कि वह आंख पर पट्टी बांधकर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. तेंदुलकर और पोंटिंग भी महान बल्लेबाज है, लेकिन लारा उनसे काफी आगे हैं.'
अपने जमाने के सर्वकालिक गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और हमवतन मोहम्मद आसिफ की तारीफ की, जो नई गेंद को मनमाफिक स्विंग करा सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता कि केवल यही दो ऐसे गेंदबाज हैं जो जानते थे कि उन्हें कब इनस्विंग और कब आउटस्विंग करानी है और यह किसी भी गेंदबाज की बड़ी खासियत होती है.'