न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कीरोन पोलार्ड को अदभुत कैच लेकर आउट किया.
इस मैच का यह सबसे बेस्ट कैच रहा. दरअसल, बोल्ट ने पहले एक हाथ से गेंद रोकी, जिससे बॉल अंदर जाकर भी बाहर निकल आई, फिर बाउंड्री लाइन के अंदर से बाहर की ओर हवा में गोता लगाकर गेंद लपक किया. इस कैच को देख कमेंटर ने भी बोल्ट की तरीफों के पुल बांध दिए. पूरा स्टेडियम झूम उठा.
वायरल हो रहा है यह वीडियो: